UP-Bareilly-मंत्री बन पहली बार पधारे गृह जनपद छत्रपाल गंगवार का हुआ ज़ोरदार स्वागत
बरेली/ भोजीपुरा/ आटा मांडा– उत्तर प्रदेश सरकार में बहेरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक छत्रपाल गंगवार को राजस्व राज्य मंत्री बनाया गया है
लखनऊ से लौटने पर आज उनके प्रथम आगमन पर जगह-जगह भव्य स्वागत का आयोजन किया प्रमुख रूप से भोजीपुरा स्वामी दिव्यानंद आश्रम के सामने भोजीपुरा के भाजपा विधायक बहोरन लाल मौर्य के नेतृत्व में जबरदस्त स्वागत किया गानों की धुन पर नाचते युवा कार्यकर्ता फूले नहीं समा रहे थे इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे इसके साथ ही आटा मांडा, देवरनिया, बहरी तक जबर्दस्त स्वागत की खबर है। उधर सैकड़ों वाहनों के काफिले के बीच चल रहे मंत्री के नैनीताल रोड पर जबरदस्त जाम की स्थिति देखी गई राहगीरों को अन्य वाहनों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा
बरेली से अर्शी खान की खास रिपोर्ट