– नगर पंचायत धौरा टांडा के फेम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 24-अगस्त 2021 को सुबह 10:00 बजे से कोविड- शील्ड का टीकाकरण कैम्प भोजीपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ द्वारा आयोजित किया गया
जिसमें 306 प्रथम डोज व 9 द्वितीयडोज लोगों को दी गई महेश जॉन(C H O) हेमलता स्वाति व लतिका(A N M) ने लोगों का टीकाकरण किया कैंप को लेकर लोगों में बहुत उत्सुकता दिखी जिससे भारी भीड़ उमड़ी काफी लोग डोज़से मायूस रह गए इस मौके पर संस्था प्रबंधक मोहम्मद इरशाद रज़वी ने समस्त जनों से स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहने को कहा प्रधानाचार्य अशफाक अहमद सभासद पुत्र युवा भाजपा नेता पंकज गुप्ता सभासद प्रतिनिधि इंतजार अहमद अंसारी युवा नेता सभासद प्रत्याशी मोहम्मद साहिल सिद्दीकी मोहम्मद ओवैस इदरीसी डॉहसीबअख्तर मोहम्मद हारिस अंसारी मनोज कुमार गुप्ता गुरु गुप्ता मोहम्मद इरफान रज़वी फैजान रिजवी बाबूराम गुप्ता धनपत लाल रस्तोगी नॉमिनेट सभासद मोहम्मद शमी आदि का विशेष सहयोग रहा पुलिस की ओर से त्रिलोक सिंह ब सचिन कुमार कांस्टेबल आदि मुस्तैद रहे———— उत्तर प्रदेश के बरेली से अर्शी खान की खास रिपोर्ट