UP : मुरादाबाद में आर० एस० डी० हॉस्पिटल द्वारा ब्लड ग्रुप की जाँच के शिविर का आयोजन किया गया।
आज दिनाँक 20 दिसम्बर 2023 को एस० वी० पब्लिक स्कूल गोविन्द नगर मुरादाबाद में आर० एस० डी० हॉस्पिटल द्वारा ब्लड ग्रुप की जाँच के शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें आर० एस० डी० हॉस्पिटल की और से डॉक्टर गौरव कुमार, मौ० नाजिम खान, शिखा, शैफाली आदि उपस्थित रहे। svps के लगभग 100 विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के रक्त की जाँच की।
आर० एस० डी० हॉस्पिटल के डायरेक्टर गौरव जी ने सभी छात्रों को ब्लड ग्रुप की पहचान करने का तरीका बताया। खून की जांच के द्वारा किन किन रोगो का पता लगाया जा सकता है उसके बारे में भी बताया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री अनुज अग्रवाल, निदेशक डॉ पंकज दर्पण अग्रवाल, प्रधानाचार्या ज्योत्सना गुप्ता, अल्पना शर्मा, अर्चना शर्मा, मेघा गुप्ता, निधि भारद्वाज आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं ।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़