Unnao : सरकारी दमन से डरने वाला नहीं-सूर्य प्रताप सिंह* *पूर्व IAS पर 12 महीने में 6 एफआईआर
सरकारी दमन से डरने वाला नहीं-सूर्य प्रताप सिंह* *पूर्व IAS पर 12 महीने में 6 एफआईआर हो चुकी हैं* *शनिवार को लखनऊ में गोमती नगर स्थित आवास पर पुलिस पूछताछ कर आई थी* *
आज सूर्यप्रताप सिंह को थाने बुलाया गया था* *पूर्व IAS ने सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया* *गिरफ्तार कर लो,फांसी दे दो,आवाज उठाता रहूंगा-सूर्य प्रताप* *मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं-सूर्य प्रताप* *पूर्व आईएएस को पूछताछ के लिए बुलाया गया था* *सूर्य प्रताप सिंह को उन्नाव पुलिस ने नोटिस भेजा था , गंगा बहती लाशों पर ट्वीट किया था* *आज दोपहर सोहरामऊ थाने पहुंचे जहां निजी मुचलके पर रिहा किया गया, इस दौरान समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार साधू यादव के नेतृत्व में आधा सैकड़ा अधिवक्ता मौजूद रहे*
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !