Bareilly-साडू के घर से लौट रहे हैं युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौत

बरेली थाना नवाबगंज के गांव परौथी निवासी 22 बर्षीय योगेंद्र पाल पुत्र छत्रपाल अपने साडू के घर हरचंदपुर से वापस आ रहा था
ज्योरा जय नगर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे योगेंद्र पाल गंभीर रूप से घायल हो गया योगेंद्र पाल को पुलिस ने नवाबगंज सीएससी में भर्ती कराया परिजनों को सूचना दी मोके पर पहुचे परिजन नवाबगंज सीएससी से डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया बरेली के जिला अस्पताल आते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई । योगेंद्र पाल की शादी को 11 माह हुए है पत्नी मिथलेश कुमार का रोरो कर बुरा हाल है ।

बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !