मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
बरेली मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने ,आज आई वी आर आई सभागार में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाते हुये कहा
कि धारा 370 और 35 a के बारे हमारी सरकार एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया और लददाख का विकास होगा लेह जाने का मौका मिला ।हमारी सरकार ने एक भारत और श्रेष्ठ भारत का निर्माड कराया ।श्री नंगर के सज्जन ने फोन करके बताया कि कोई अव्यवस्था नही आई और एक भी गोली चलाने की नोबत नही आई।बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी का शहर है मुस्लिम महिलाओं को ट्रिप्प्ल तलाक के मामले में महिलाओं ने हाथ मिलाने लगीं केन्द्री मंत्री से तीन तलाक़ को लेकर इंसाफ दिलाया और बाल शोषण को रोका , जी एस टी पर भी कोई असुविधा न हो विचार कररही है, 2014 से पहले किसी ने सोंच भी नही था माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा बड़े से बड़ा काम काम किया जाय रहा बैंक में ऋण देने की योजना साकार होरही है हम मिलकर काम कररहे है लोक सभा व्यवस्थित चली एक रिकॉर्ड है हमारी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त होने की पक्षधर है। किसान की बात सभी लोग करते है, किसान की आय दुगनी करने का लक्षय रखा गया है।लेबर कोर्ट को दुरुदत किया, मज़दूर संगठन,मालिक को विश्वास में लेकर काम किया, 4 भागों में कोर्ट को बांटा और न्यूनतम वेतन तै किया , एक तिहाई महिला सदस्य होने चाहिये मज़दूरों को मालिकाना हक दिलवाया ,मज़दूर को कोई शिकायत का मौका न मिले, ई एस आई कि सुविधा जर मज़दूर को हर जिले में मिले, मज़दूर अपनी वेतन का कुछ भाग देते थे जो कम किया गया, सुविधाओं में कोई कमी नही है, ई पी एफ से मज़दूर को लाभ पहुंचाया है, जल संस्थान को दुरुस्त किया जल संस्थसनों के माध्यम से घर घर शुद्ध पेयजल पहुंचा ने का काम किया है , भृष्ट अधिकारियों को जबरन रिटायर किया, मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होंने पर अनूठी मिसाल पेश की है ,मोदी जी की सोंच के साथ प्लास्टिक का बहिष्कार करें , लोक सभा ज़्यादा चली और देर रात तक चली एक मजबूती के साथ केंद्र सरकार देश को आगे लेजाने का काम करेगी।केसर सिंह गंगवार, बहोर्नलाल मौर्य, डॉक्टर उमेश गौतम, रविन्द्र राठौर, छत्रपाल सिंह, डॉक्टर के के अरोरा, और अनेक बी जे पी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।