केंद्रीय मंत्री ने किया वाल्मीकि सद्भावना मेले का उद्धघाटन पहुचे फिल्म अभिनेता राहुल राय
39 वा वाल्मीकि सद्भावना मेले में प्रस्तुत हुये रंगारंग कार्यकृम।फरहत नकवी को किया सम्मानित
बरेली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय 39वां वाल्मीकि सद्भावना मेले का आयोजन नई बस्ती माधो बाड़ी में 12, अक्टूबर को आयोजित किया गया मेले का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया इसअवसर पर मुंबई से आये कलाकर राहुल रॉय ने भी अपने कार्यकृम प्रस्तुत किये, मेरा हक़ फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नक़वी को मेला अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया , इस मेले में विश्व ख्याति प्राप्त वृंदावन कीश्रीकृष्ण रास लीला,मयूर नृत्य, दिल्ली का रॉक बैंड, और गायक जुनैद अख्तर, राहुल रॉय आदि ने अनेक कार्यकृम प्रस्तुत किये, ।मेले में 70 से अधिक खान पान के स्टाल, इलेक्ट्रॉनिक झूला आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।इसअवसर पर आकाश पुष्कर, सुनील दत्त, योगेश बंटी, संजय बाल्मीकि, अनिल नायर, संजीव बाल्मीकि, विकास महर्षि आदि ने व्यव्यस्था बनाई, मेला 14 अक्टूबर तक चलेगा।
वाल्मीकि