कथा सुनने पहुंचे केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के विक्त मंत्री
बरेली। राम कथा प्रेम यदि समिति के तत्वाधान में आज आई डब्लू पी कत्था फैक्ट्री परिसर में पूजनीय संत श्री मोरारी बापू की कथा का शुभारंभ हुआ।श्री मोरारी बापू की कथा सुनने और चरण स्पर्श करने वालों में केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार,एमएलसी प्रो वसीम बरेलवी,प्रदेश के कैबिनेट विक्त मंत्री राजेश अग्रवाल,का आई डब्लू पी के चैयरमेन के के मोहता ने श्री मोरारी बापू से परिचय करवाया इस अवसर पर ईडी के के धमानी और कथा केव्यवस्था प्रबन्धक राज कुमार अग्रवाल ने सभी भक्तों को कथा स्थल पर बैठने की व्यवस्था की और पूरा वातावरण राम मय हो गया बड़ी संख्या में भक्त कथा सुनने पंडाल में एकत्र हुए ये कथा 31 मार्च तक चलेगी और भक्तों को कथा स्थल तक लाने के लिये बस सुविधा की व्यवस्था की गई हैं।सीधी खबर डॉटकॉम के लिये ताहिर बेग के साथ आसिफ की रिपोर्ट