घर का सामान लेकर बापस लोट रहे दोस्तो को अज्ञात बाहन ने मारी टक्कर दोनो की मौत
बरेली के थाना आवला क्षेत्र में मऊ से घर का सामान लेकर बापस बाइक से आ रहे थे
रामनगर मऊ के बिच में अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी विशाल शर्मा की घटना स्थल पर मौत हो गई अजीत सिंह यादव को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई विशाल शर्मा और अजीत सिंह यादव आपस में दोस्त थे विशाल शर्मा पुत्र कमल और अजित दोनों थाना आवला गांव रामनगर निवासी थे पुलिस ने शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम को भेजा