हरियाणा-हिसार में लाडो स्वाभिमान उत्सव अभियान के तहत बेटी और बहू के नाम से घरों पर नेम प्लेट लगाई जा रही हैं
हिसार में लाडो स्वाभिमान उत्सव अभियान के तहत बेटी और बहू के नाम से घरों पर नेम प्लेट लगाई जा रही हैं
बीबीपुर के पूर्व सरपंच सुनील कुमार ने बताया, “हिसार के मय्यड़ गांव में इसकी शुरूआत की है। अभी तक हिसार ज़िले के 10 गांव में 250 से अधिक नेम प्लेट लगाई गई हैं
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !