सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम के अर्न्तगत बूथ दिवस पर ज़िलाधिकारी ने पोलियो बूथ का उद्घाटन किया।
बरेली ( सत्येंद्र प्रताप सिंह ,अशोक गुप्ता )- सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम के अर्न्तगत बूथ दिवस पर आज जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने अर्बन प्रा॰स्वा॰केन्द्र बानखाना में बनाए गए पोलियो बूथ का उद्घाटन किया।
उद्धाटन के उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई और अन्य उपस्थित जनमानस से क्षेत्र में निवास करने वाले सभी 0 से 5 वर्ष तक के अपने बच्चों को दवा पिलाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा॰ बलवीर सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ अशोक कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा॰ आर॰एन॰ सिंह, डॉ॰ विजेन्द्र कुमार, प्र॰चि॰अ॰ के अतिरिक्त डॉ॰ पी॰वी॰ कौशिक, उब्लू॰एच॰ओ॰, यूनिसेफ, एड्रा, सी॰एच॰ए॰आई॰ आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।