विधायी एवं न्याय के निर्देशन में प्रतिदिन 6000 से 8000 भोजन के पैकेट ज़रूरतमन्दों तक पहुंच रहें है बृजेश पाठक
अब तक 138500 भोजन के पैकेट एवं 5002 कुन्तल राशन किया जा चुका है वितरण . ब्रजेश पाठक*
प्रदेश के विधायी एवं न्याय ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा कोरोना संक्रमण के तहत प्रदेश में लगाये गये लॉकडाउन के तहत जनपद लखनऊ में रोज कमाने खाने वाले एवं गरीब लोगों को भोजन राशन दवाईयां आदि मूलभूत सुविधायें मिलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए उन्होंने अपने सरकारी आवास.9 राजभवन कालोनी लखनऊ में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका संचालन स्वयं मंत्री अपने परिवार एवं कार्यालय के अन्य सहयोगियों के साथ कर रहें है तथा प्रतिदिन आ रही जनमानस की समस्याओं को सुनते हुए उसके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। मंत्री द्वारा 27 मार्च 2020 को कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
पाठक ने बताया कि कन्ट्रोल रूम की जानकारी आमजन मानस को सुलभ हो इसके लिए व्यापक स्तर पर कन्ट्रोल रूम के नम्बर का प्रचार.प्रसार दैनिक समाचार पत्रों इलेक्ट्रानिक चैनलों तथा सोशल मीडिया के माध्यम से कराया गया है। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम की स्थापना के प्रथम दिवस लगभग 700 से अधिक लोगों का फोन जनपद लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से आया जिसमे कहीं पर खाना न मिल पाना राशन समाप्त दूध तथा दवा की आवश्यकता बतायी गयी जिस पर मेरे द्वारा स्वयं त्वरित संज्ञान लेते हुए समास्याओं का यथासम्भव समाधान किया जा रहा है।
विधायी एवं न्याय मंत्री ने बताया कि कन्ट्रोल रूम पर आने वाली समस्याओं को क्रमबद्ध तरीके से रजिस्टर में अंकित किया जाता है तथा एक.एक कर सभी समस्याओं के समाधान पर संज्ञान लेते हुए उसका यथासम्भव समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपने निजी संसाधनों से सम्बन्धित व्यक्तियों तक भोजन राशन एवं अन्य आवश्यक वस्तुऐं पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग हजारों की संख्या में जरूरतमन्द व्यक्तियों की फोन काल्स को कन्ट्रोल रूम के नम्बर के माध्यम से उनकी समस्याओं को सुना जा चुका है तथा प्रतिदिन लगभग 6000 से 8000 भोजन के पैकेट राशन के हजारों पैकेट एवं दवायें जरूरतमन्दों तक पहुंचाये जा रहें है।
पाठक ने बताया कि मुख्य रूप से नरहीए हुसैनगंज फूलबाग सदर लालगबाग कैसरबाग महानगर निरालानगर विकासनगर कृष्णानगर आलमबाग आशियाना अलीगंज चांदगंज डालीगंज चिनहट चारबाग हुसैनाबाद जॉपलिंग रोड जुग्गौर कल्याणपुर कैण्ट मडियांव मानस नगर न्यू हैदराबाद दारूलशफा अमीनाबाद रकाबगंज शास्त्रीनगरए रामनगर निशातगंज निराला नगर पान दरीबा पत्रकारपुरम पार्क रोड वजीरगंज सुभाष मार्ग ऐशबाग राजेन्द्र नगर तिलक नगर गणेशगंज आलमनगर गोलागंज वजीरगंज पाण्डेयगंज अहियागंज दुबग्गा जुगैली माडल हाऊस गोमती नगर इन्दिरानगर बन्दरियाबाग माल एवेन्यू बालू अड्डा गोलागंज वार्ड की बाजार की मलिन बस्ती राजबाजार वार्ड में जनता नगरी बन्दरियाबाग की मलिन बस्ती माल एवेन्यू स्थित मलिन बस्ती में गरीबों दुर्लब एवं जरूतमन्द लोगों को भोजन राशन एवं दवायें उपलब्ध करायी गयी है।
विधायी एवं न्याय मंत्री ने बताया कि कन्ट्रोल रूम स्थापना के दिन से अब तक 138500 भोजन के पैकेट वितरित किये गये है। इसके साथ ही राशन सामग्री में आटा 2000 कुन्तल चावल 1000 कुन्तल दालें 700 किविन्टल आलू 1000 कुन्तल चीनी 100 कुन्तल तेल 200 कुन्तल चाय पत्ती 100 किलो तथा सब्जी मसाले 100 किलो वितरित किये गये है। इस प्रकार कुल 5002 किविन्टल राशन का वितरण किया गया है।
पाठक ने बताया कि भोजन एवं राशन बांटने में मनोज वर्मा, ओम प्रकाश सांवरिया, नितिन कोहली,राजीव चांदवानी,अयाज खान नमन मिश्रा, कौटिल्य दुबे, शुभम गुप्ता राघवेन्द्र तिवारी ,अवनीश पाठक नारायण शुक्ला सतीश मिश्रा तथा फुरकान अली का सहयोग मिला हैए जो कि प्रशंसनीय है।
विधायी एवं न्याय मंत्री के द्वारा लोगो को उत्तर प्रदेश कोविड.19 केयर फण्ड में आर्थिक योगदान देने हेतु अनुरोध किया जा रहा है जिसके क्रम में अब तक कोविड.19 केयर फण्ड में राजेश गुप्ता ग्रीनबेरी आर के जी ग्रुप मालवीय नगर ने रूपये 500000बनवारी लाल कंछल अध्यक्ष उ प्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डलए शास्त्री नगर ने रूपये 100000गंगा प्रसाद तिवारी भारत मेडिसिन कम्पनी राजेन्द्र नगर ने रूपये 100000 अशोक कुमार सिन्धु नगर सिन्धी पंचायत ने रूपये 11000तथा राकेश चौधरी चौधरी मेडिकल स्टोर कैसरबाग ने रूपये 21000 दिये है। इस प्रकार कोविड.19 केयर फण्ड कुल 877555 रूपये मुख्यमंत्री को चेक के माध्यम विधायी एवं न्याय मंत्री के द्वारा प्रेषित की गयी है।
आल राईट न्यूज़ लखनऊः 14 अप्रैल 2020