बरेली पुलिस टीम द्वारा साइबर जागरुकता अभियान के तहत थाना शाही में गोष्ठी आयोजित कर साइबर अपराध के सम्बन्ध में जागरुक किया गया
बरेली (हर्ष सहानी) : पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा जनपदों के समस्त पुलिस अधिकारियों को प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को “साइबर जागरुकता दिवस” के अन्तर्गत साइबर अपराध के संबंध में आमजन मानस को जागरुक किये जाने के निर्देश दिए गए है।
प्रभारी साइबर सेल उ0नि0 श्याम सिंह यादव मय साइबर टीम मु0आ0 गिरिजेश पोशवाल, आरक्षी अरूण कुमार, आरक्षी सचिन कुमार द्वारा थाना शाही में साइबर अपराध के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित कर सम्भ्रान्त व्यक्ति / आमजनमानस को साइबर अपराध जैसे इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, ओलेक्स फ्राड, वालेट/यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में बरती जाने वाली सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप आदि के बचाव के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देकर जागरूक किया गया। इसके साथ साथ खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत 155260 पर काल करने हेतु बताया गया।