जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के तृतीय संस्करण के आयोजन हेतु मशाल रैली के आयोजन करने के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 17 मई। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के तृतीय संस्करण के आयोजन हेतु मशाल रैली के आयोजन करने के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ने अवगत कराया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के तृतीय संस्करण के अन्तर्गत दिनांक 19 मई, 2023 को बदायूं से सांय मशाल रैली जनपद बरेली में पहुंच रही है।
जिसका स्वागत व अभिनन्दन किया जाएगा और दिनांक 20 मई, 2023 को प्रातः गांधी उद्यान से स्पोर्ट स्टेडियम तक मशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी को निर्देश दिए कि मशाल रैली का जनपद आगमन पर स्वागत किया जाए तथा पुलिस व्यवस्था भी कराई जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि दिनांक 20 मई को गांधी उद्यान से प्रातः 07.00 बजे से मशाल रैली का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि मशाल रैली में जनप्रतिनिधि, सिविल डिफेंस, एनसीसी कैडिट, कॉलेजों के खिलाड़ियों आदि को आमंत्रित किया जाए तथा इसका प्रचार प्रसार भी किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, डी0सी0 मनरेगा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन