मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश की अध्यक्षता में नए आधार कार्ड बनाने एवं पुराने आधार कार्ड के अवडेशन किए जाने के सम्बन्ध बैठक हुई सम्पन्न
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए आधार कार्ड बनाने एवं अवडेशन किए जाने की प्रगति को बढ़ाया जाए
बरेली, 26 जून। मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश की अध्यक्षता में आज नए आधार कार्ड बनाने एवं पुराने आधार कार्ड के अवडेशन किए जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम विभाग को निर्देश दिए कि 0-5 वर्ष के बच्चों के नए आधार कार्ड बनाने हेतु कैम्पों का आयोजन कराए। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए आधार कार्ड बनाने एवं अवडेशन किए जाने की प्रगति को बढ़ाया जाए।
उन्होंने 15 से 17 वर्ष तक बच्चों का मैडेट्री बायोमेट्रिक अपडेट कराए जाने के लिए माह जुलाई में इण्टर मीडिएट कालेजों में कैम्पों का आयोजन किए जाने के भी निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी को जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में कुल 374 किट आधार कार्ड बनाने एवं अवडेशन कराए जाने की मशीनों द्वारा कार्य किया जा रहा है।
जनपद में पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कैमरा बैंक,एच डी एफ सी बैंक आदि बैंकों, बी0एस0एन0एल0 एवं पोस्ट ऑफिस आदि के द्वारा नए आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं, माह मई में 14253 नए आधार बनाए गए तथा 31116 आधार कार्डों का अवडेशन किया गया।
5 वर्ष तक बच्चों का माह मई, 2023 तक कुल 554096 के सापेक्ष 174450 बच्चों के आधार कार्ड बनाए गए हैं जो 31 प्रतिशत है और प्रदेश में जनपद बरेली को 12वां स्थान रहा है।
सी0एस0सी0 बैंक द्वारा आधार कार्डों का अवडेशन किया जा रहा है। आई0पी0पी0बी0 एवं शिक्षा विभाग द्वारा 0-5 वर्ष तक बच्चों के नए आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री संतराम वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विनय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक प्रबन्धक, युआईडीएआई, पोस्ट ऑफिस सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन