Bareilly-विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत महिला और पुरुष को सिलाई मशीन के लिए इंटरव्यू में बुलाया गया.
इंडस्ट्रियल ज्वाइंट कमिश्नर निशी रंजन गोयल ने प्रदेश सरकार विगत 3 वर्षों से यह योजना विश्वकर्मा योजना चलाई जा रही है
इस योजना के अंतर्गत जो भी पारंपारिक कारीगर है दर्जी बढ़ाई सुनार लोहार कुमार हलवाई और टोपी बुनकर इस तरह से दस अलग-अलग ट्रेडओ के जो कारीगर है उनको पहचान दिलाने के लिए और उत्पादकों पर विपणन किस सुविधा दिलाने के लिए और उनको लोन दिलाने के लिए यह योजना संचालित की जा रही है इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु के ऊपर जो भी कारीगर है ऑनलाइन पोर्टल पर वे आवेदन कर सकते हैं और आज यह चयन की कार्रवाई की जा रही है प्रदेश सरकार ने 20000 लोगों प्रशिक्षण प्रदान किया है पहले face में और अब 24 अक्टूबर को 55000 लोगों को प्रशिक्षण देने का द्वितीय फेस स्टार्ट हुआ है और उसी के अंतर्गत जनपद बरेली में कुल 1250 लोगों को अलग-अलग ट्रेडओ में प्रशिक्षण दिया जाना है वहीं दूसरी तरफ बहेड़ी से आए एक सज्जन का कहना है आंगनवाड़ी के द्वारा जो दलिया बटता था वह आगनवाड़ी खुद उठाकर ले जाती थी अब वही काम समूह को दे दिया गया है और यह भी कहा गया कि समूह वालों को किराया मिलेगा पिछले 14 महीने से आज तक कोई किराया नहीं मिला समूह की सभी महिलाएं अपने पास से कराया खर्च करती हैं और ब्लॉक से उठाकर आंगनवाड़ी केंद्र को यह इन महिलाओं के द्वारा दे दिया जाता हैऔर यह भी कहा गया ₹110000 समूह के खाते में पड़ने वाला है वह भी आज तक नहीं पड़ा अब देखना यह है कि क्या यह योजना आगे कार्य कर पाएगी
बरेली से सीनियर संवादाता नीरज सिंह के साथ संगीता सिंह की खास रिपोर्ट
SHOW LESS