आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अन्तर्गत बरेली के शहीद स्मारक पर किया शहिदों को याद

आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अन्तर्गत बरेली के शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में मंडलायुक्त आर. रमेश, जिलाधिकारी नितीश कुमार, विधायक शहर डा. अरूण कुमार तथा विधायक डा.श्याम बिहारी लाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया, शहीद स्थलों पर पुष्पांजलि अर्पित की

बरेली : विधायक शहर डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि ये पहला मौका है जब प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी ने चौरी चौरा और काकोरी घटना के शहीदों को याद करने के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित कराए और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सब मिल कर देश को तरक्की के रास्ते पर आगे ले जाएं। उन्होंने कहा कि इन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हर व्यक्ति अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करे।

विधायक आज पुरानी जेल स्थिति शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व शहीद स्मारक स्थित शहीद खान बहादुर खान की मजार पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार सहित अन्य लोगों ने भी इस अवसर पर खान बहादुर खान की मजार पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं शहीद स्मारक पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर विधायक फरीदपुर डॉ. श्याम बिहारी लाल ने कहा कि शहीदों को याद करने की केवल रस्म अदायगी नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां तक 1857 के संग्राम की बात है तो, यह बात याद रखी जानी चाहिए कि इसमें बरेली की बड़ी अहम भूमिका रही है। उन्होंने शहीद खान बहादुर खान के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने पूरी दुनिया में बरेली का नाम रोशन किया। उन्हें अंग्रेजों ने कैंट के किले में बंदी बना लिया था और कैंट से रोज उन्हें पेशी के लिए बेड़ियां पहना कर कमिश्नरी तक पैदल लाया जाता था। उन्होंने आह्वान किया कि सभी को स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास अवश्य पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास पथ पर बढ़ते हुए हमें इन शहीदों के बलिदान को याद रखना चाहिए।

कमिश्नर आर. रमेश कुमार ने सरकार द्वारा किए जा रहे इस विशाल कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि काकोरी घटना बरेली मंडल के लिए विशेष महत्व रखती है। इस के तीन महान सेनानी शाहजहांपुर के थे। उन्होंने कहा कि उनके लिए ये गौरव का दिन है कि उन्हें सेनानियों की भूमि पर कार्य करने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि वह तमिलनाडु के रहने वाले है और बचपन में काकोरी घटना के बारे में पढ़ते आए है और आज उन्हीं सेनानियों की जन्मभूमि में कार्यरत है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आदर्शों को याद रखना जरूरी है। उनका त्याग और बलिदान को संविधान में प्रतिबिंबित होता है। उनके आदर्शों पर आधारित समानता वाले समाज का निर्माण करना होगा। संविधान की मूल भावना यही है कि सभी को समान अवसर मिले। उन्होंने कहा कि समानता के आधार पर अवसर देने से प्रतिभा विकसित होती है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे समाज का निर्माण करने का प्रयास करना है कि कोई भी अवसर से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि वास्तविक स्वतंत्रता प्राप्त करने की दिशा में जो व्यक्ति जिस भूमिका में है, उसका पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्णता की तलाश करने की जरूरत है, अपने आस पास सकारात्मक उर्जा अर्जित कर नकारात्मकता को परासत करें, यही हमारे सेनानियों को सची श्रद्धांजलि होगी। हमें अपने जीवन में स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों को अपने जीवन में समाहित करने की आवश्कता है।

इस अवसर पर शहीदों व स्वतन्त्रता सेनानियों के परिवारजनों शहीद खान बहादुर खान के वंशज लियाकत अली खां, सलीम खां व शगुफ्ता खान, शहीद पंकज अरोड़ा के माता व पिता श्याम सुन्दर अरोड़ा, प्रेमलता अरोड़ा, शहीद अनिल कुमार के माता व पिता देवदंत सिंह, सुशीला देवी, सिपाही कप्तान सिंह की पत्नी सुहागा देवी, शहीद रामसहाय मिश्रा की पत्नी लीलावती, शहीद बन्ने के पुत्र नवी अहमद, शहीद दीनदयाल की पत्नी ऊषा रानी आदि को माननीय विधायक, मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने स्मृति चिन्ह व शाल उढाकर सम्मानित किया।

इसके पूर्व प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ स्थित काकोरी शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया जिसको सभी उपस्थित लोगों ने देखा। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओं को उ0प्र0 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि लाभार्थियों को (4000 रूपये प्रति माह), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत लाभार्थियो को (2500 रूपये प्रति माह) दिया जायेगा, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना से 500 रूपये प्रतिमाह की दर से 1500 रूपये तिमाही एवं कन्या सुमंगला योजना में 06 श्रेणियों में 15000 रूपये का लाभ प्रदान किया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग, अपर जिला अधिकारी महेन्द्र कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित शहीदों के परिवार जन व स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार जन तथा स्कूलों के छात्र/छात्राएं, अध्यापक आदि उपस्थित रहे। प्रातः प्रभात फेरी भी निकाली गई।

गांधी उद्यान बरेली में राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी, बुद्ध पार्क गांधी उद्यान के समाने भगवान गौतम बुद्ध, सर्किट हाउस चौराहा में शहीद हेमू कलीन, मण्डलायुक्त आवास के सामने गोन्दि बल्लभ पंत, बड़ा डाकखाना के पीछे राम मनोहर लोहिया, कचहरी बरेली में चौधरी चरण सिंह, एडीएम कम्पाउण्ड के सामने सेठ दामोदर स्वरूप, चौकी चौराहा के पास जवाहर लाल नेहरू, चौकी चौराहा के पास महात्मा गांधी, अय्यूब खां चौराहा सरदार पटेल, नगर निगम कार्यालय के पास स्वामी विवेकानन्द, कोतवाली बरेली के सामने डॉ. भीमराव अम्बेडकर, कसगरान बरेली में लाल बहादुर शास्त्री, रामपुर रोड किला बरेली में सत्यप्रकाश, छोटी बिहार पार्क में डॉ. भीमराव अम्बेडकर, डेलापीर पार्क में रानी अवन्ती बाई, सीआई पार्क कैण्ट बरेली में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, राजेन्द्र नगर पार्क में बांके बिहारी मन्दिर के सामने चिरौंजी लाल गुप्त, शील चौराहा राजेन्द्र नगर बरेली में वीर शिवाजी, पीडब्लूडी कालोनी पार्क में प्रताप चन्द्र बारहट, मण्डलायुक्त कार्यालय बरेली में शहीद स्थल आदि पार्को में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: