सुल्तानपुर प्रधानमंत्री जन-धन योजनान्तर्गत लाभार्थियों के बैंक खातों में आयी धनराशि वापस नहीं जायेगी- डीएम…
ज़िले में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन-धन योजनान्तर्गत संचालित महिलाओं के बैंक खातों में 500 रूपये की धनराशि प्रेषित की गयी है। वर्तमान में कोरोना वायरस(कोविड- 19)के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद सहित पूरे देश में लाॅक डाउन लागू है। ऐसे में कुछ अराजकतत्वों द्वारा यह अफवाह फैलायी गयी है कि खाते में आयी धनराशि यदि तुरन्त न निकाली गयी, तो वह वापस चली जायेगी, जो कि सरासर भ्रामक व गलत एवं निराधार है।
जिलाधिकारी सी. इन्दुमती ने बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजनान्तर्गत संचालित महिलाओं के बैंक खातों में पैसे आने के बाद पैसे उन्हीं व लाभार्थी के खाते में ही रहेंगे, बैंक से पैसे वापस नहीं जायेंगे। उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण के बचाव एवं लाक डाउन को सफल बनाने हेतु यदि आकस्मिक स्थिति न हो, तो लाॅक डाउन समाप्त होने पर ही पैसे की निकासी की जाय, आपका पैसा आपके खाते में सुरक्षित है। बैंकों पर अनावश्यक रूप से भीड़ लगाने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी…
आल राईट न्यूज़ लखनऊ