Bareilly-मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत 6 कन्याओं का सामुहिक विवाह कराया
बरेली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गांधी उधान मे नगर निगम व शिरडी साई सेबा ट्रस्ट के सहयोग 6 कन्याओं का सामुहिक विवाह कराया गया
इस अवसर पर शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार , नगर आयुक्त अभिषेक आंनद , अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव , अपर नगर आयुक्त अजीत सिंह , कर निर्धारण अधिकारी ललतेश कुमार , सुशील कुमार पाठक ने सभी ने वर बधू को आशीर्वाद दिया दीक्षा सागर पुत्री प्रेमशंकर की शादी अनूप कुमार कटरा चाँद खा, ज्ञान देवी की शादी आकाश के साथ, गरिमा कश्यप की शादी सौरभ से हुई दीपाली की शादी अजय निवासी बाग विर्गटान से हुई पिंकी की शादी शिवम गोस्वामी से हुयी ,रोशनी मौर्य की शादी राहुल सिद्धार्थ नगर निवासी हुई से हुई पंडित सुशील पाठक ने बताया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना नगर निगम के तत्वाधान में 6 गरीब कन्याओ का विवाह कराया गया हर कन्या को 51 हजार रुपये उपहार के रूप में दिए गए और सभी ने आशीर्वाद दिया कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त सुनीत कुमार यादव ललितेश सक्सेना द्रुगेश पंडित सुशील कुमार पाठक संत राम आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !