अनियंत्रित कांवरिया वाहन पेड़ से टकराई,एक कि मौत, 23 घायल, 4 की हालत गंभीर
मंगलवार की अहले सुबह चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई-चकाई मुख्य मार्ग पर बामदह मोड़ के समीप कांवरिया से भरी पिकअप वाहन सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।इस टक्कर में एक कांवरिया कि मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
जबकि लगभग 23 कांवरिया घायल हो गए।मौके पर पहुँची पुलिस के द्वारा सभी घायलों को रेफरल अस्पताल चकाई में भर्ती कराया गया घायलों में 8 कांवरिये की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया।
वहीं मृतक की पहचान कैमूर जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत लसरा गांव निवासी लालबिहारी के रूप में हुई है।जबकि इस दुर्घटना में बबलू,मिथलेश यादव,शिवकुमार यादव,वकील,अजय मुसहर,नन्दू,कन्हाई सहित 23 लोग घायल हुए हैं।बताया जाता है कि सभी लोग देवघर से पूजा कर राजगीर जा रहे थे जहाँ से वेलोग अपने घर कैमूर जिला जाते।
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)