गंगा किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बेकाबू बस ने कुचला #Bulandshahr
बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में एक तेज रफ्तार बस (Speeding Bus) ने नरौरा गंगा घाट के किनारे सड़क पर सो रहे में तीर्थ यात्रियों (Pilgrims) को रौंद दिया.
इस हादसे (Road Accident) में सात लोगों की मौत (Death) हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि हादसा एक निजी बस के अनियंत्रित होने से हुआ. जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग हाथरस जिले से तीर्थ यात्रा पर निकले हुए थे. गुरुवार शाम वो सभी गंगा स्नान के बाद सड़क किनारे सो रहे थे. मृतक सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. मृतकों के परिजनों को इस हादसे की सूचना दे दी गई है. हादसे के बाद से आरोपी बस ड्राइवर फरार है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.