समस्तीपुर बिहार में अनियंत्रित बस के पलटने से दो दर्जन से अधिक बाराती घायल
समस्तीपुर:- जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर एन एच-28 पर एक बराती से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार लोग गंभीर रुप से घायल हो गया। सभी घायलों का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर के पानापुर से बराती कर, चकमेहसी थाना क्षेत्र में बारात को वापस लेकर आ रही थी बस, ड्राइवर को नीद लग जाने के कारण अनियंत्रित होकर रोड किनारे गढ्ढे में पलट गई बस। जिसमें लगभ 20 से 25 बाराती घायल हो गया। बस पलट जाने के बाद लोगों के शोर मचाने पर, स्थानीय लोग मदद करने के लिए पहुंच गया।
घायलों को किसी तरह निकालकर मुसरीघरारी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोग ने घटना की सूचना मुसरीघरारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, और त्वरित इलाज शुरू भी करवाया। बस की दुर्घटना होने के बाद ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया।
बस पलटने से एन एच 28 पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त बस को निकल कर, जप्त कर लिया और अपने काम में लग गया। निजी अस्पताल में इलाज करा रहे बारातियों में लगभग 10 से 12 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।