उमरिया में पुलिस घरों में घुसकर बच्चों और औरतों के साथ बदसलूकी कर रही है – IMC
आईएमसी ने किया उमरिया में पुलिस कारवाई का विरोध।जिला प्रशासन को दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम।
इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के पदाधिकारियों ने डॉक्टर नफीस खान के नेतृत्व में जिला अधिकारिक ज्ञापन दिया और बीती रात उमरिया में हुई पुलिस कार्यवाही का विरोध किया और कहा कि उमरिया में पुलिस घरों में घुसकर बेगुनाह बच्चों और औरतों के साथ बदसलूकी कर रही है ! ये सब क्षेत्र के विधायक के इशारे पर हो रहा हैं ! पुलिस की दबिश में सादे कपड़ों में जो लोग थे उनको पहचान कर कार्यवाही की जाए ! बेगुनाह लोगों पर लगे मुक़दमे वापस लिये जाए।और एक सप्ताह में विधायक की गिरफ्तारी न कि गई तो आईएमसी धरना देगी।