UK NEWS-ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने की तैयारी को लेकर सम्बन्धित विभागों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने की तैयारी को लेकर सम्बन्धित विभागों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने कहा कि सभी शासकीय/अर्ध शासकीय कार्यालयों में प्रातः 9ः00 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा ततपश्चात जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट में प्रातः 9ः30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालयों के प्रमुख चैराहों पर दिनांक 14 अगस्त,2021 को सांय 6ः00 बजें से रात्रि 9ः00 बजे तक व दिनांक 15 अगस्त,2021 को प्रातः 6ः00 बजे से 11ः00 बजे पूर्वान्ह तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देश प्रेम एवं देश भक्ति के गीतों का प्रसारण सूचना विभाग द्वारा किया जायेगा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि विभागो द्वारा उद्यान व वन विभाग से समन्वय बना के वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाये एवं 14, 15 अगस्त को सांय 6ः00 से रात्रि 11ः00 बजे तक सरकारी भवनों/इमारतों एवं ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान किये जाये। ज़िलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के सभी गाईड लाईनों का अनुपालन अवश्य किया जाये। उन्होने उपज़िलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने-अपने क्षेत्र में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीद राज्य आन्दोलनकारयिों के परिजनों को उनके निवास पर ही जाकर सम्मानित किया जाये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रध्वज के प्रविधानों का उल्लघंन न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !