UK News- ज़िलाधिकारी ने 21वे राज्य स्थापना दिवस मनाये जाने हेतु सोमवार को वीडियों काॅन्फ्रेंसिग के ज़रिये सम्बन्धित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली।
उधम सिंह नगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने 21वे राज्य स्थापना दिवस मनाये जाने हेतु सोमवार को वीडियों काॅन्फ्रेंसिग के ज़रिये सम्बन्धित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस 09 नवम्बर को प्रातः 9.30 बजे से जनपद स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद एवं तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में राज्य आन्दोलनकारियों व राज्य आन्दोलन में शहीदों के परिवारों को भी अवश्य बुलाया जाये। ज़िलाधिकारी महोदया ने जनपद के मुख्य राजकीय भवनों को 7 नवम्बर से 10 नवम्बर तक सांय 07 बजे से रात्रि 11 बजे तक एलईडी बल्बों के माध्यम से प्रकाशमान करने के निर्देश दिये।
उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पुलिस लाइन में आकर्षक स्टाॅल लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्थापना दिवस के सफ़ल संचालन हेतु सम्बन्धित क्षेत्रों के उप ज़िलाधिकारियों को नोडल तथा खण्ड विकास अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी नामित करते हुए सभी तैयारियाॅ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल तथा दैवीय आपदा के दौरान अच्छा कार्य करने वाले मेहनती व्यक्तियों को सम्मनित किया जायेगा।