खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बंशीधर भगत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी धान ख़रीद की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ज़िला कलेक्टर श्रीमती रंजना राजगुरु ने माननीय मंत्री को बताया कि ज़िले में धान की फ़सल का सर्वे शुरू कर दिया गया है ! उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में खाद्य विभाग द्वारा 75636.353 मीट्रिक टन, सहकारिता विभाग द्वारा 222913.09 मीट्रिक टन, नैफ़ेड द्वारा 25984.739 मीट्रिक टन और कच्ची आढ़तियों द्वारा 684537.879 मीट्रिक टन, कुल 1009072.061 मीट्रिक टन धान की ख़रीद की गयी !.