UK News- मण्डलायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रगति समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
: मण्डलायुक्त श्री सुशील कुमार ने राजस्व, चिकित्सा, सुरक्षा तथा सेवा का अधिकार कार्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रगति समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ज़िलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने जनपद में कोविड-19 की रोकथाम हेतु मण्डलायुक्त को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में लगातार वीसी के माध्यम से सीएमओ, उप ज़िलाधिकारी, सीएमएस, पीएमएस से लगातार वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में समीक्षा की जा रही है तथा आवश्यकतानुसार दिशा निर्देश दिये जा रहे है ताकि वैक्सीनेशन में और तेज़ी लाई जा सके। उन्होने कहा कि 17 सितम्बर,2021 को वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए जनपद में महा अभियान के रूप में वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। जिसके लिए जनपद में 220 वैक्सीनेशन सेन्टर बनाये गये है ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके। उन्होने कहा कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए आईईसी, जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्तियों, मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !