UK news- ज़िलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में रूद्रपुर बस टर्मिनल के निर्माण को लेकर आरएम परिवहन, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश

ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार में रूद्रपुर बस टर्मिनल के निर्माण को लेकर आरएम परिवहन, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो के साथ आवश्यक बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि रूद्रपुर बस अड्डे के आस-पास अतिक्रमण को यथाशीघ्र हटाते हुये आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि बस अड्डा निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया सकें। उन्होने कहा कि सम्बन्धित विभाग कार्यो में लापरवाही न बरते यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आती है तो सम्बन्धित के खिलाफ़ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !