ज़िलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार में विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदारों के साथ विभिन्न प्रकरणों पर आवश्यक बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होने कम राजस्व वसूली पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए कड़े निर्देश दिये है कि वसूली की प्रगति शत-प्रतिशत बढ़ाना सुनिश्चित करें व बड़े बक़ायेदारों पर एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी व अमीन अभियान के तहत आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होने अतिक्रमण वाले तालाबों को अतिक्रमणों से मुक्त कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होने कहा कि दुर्घटना से सम्बन्धित लम्बित मामलों की मजिस्ट्रेट जांच करा कर 30 अगस्त तक मामलों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियोें को सख़्त निर्देश दिये है कि किसी भी प्रकार की पत्रावलियों को अनावश्यक कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अपने पटल पर न रोके यदि इस प्रकार का कोई भी मामला प्रकाश में आया तो सम्बन्धित के ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने कहा कि लाभार्थियों से समन्वय बनाते हुए उनके अभिलेखोें का भलिभांति अवलोकन करें व कमियों का निस्तारण कर लाभार्थियों को लाभान्वित कराये। उन्होने उपज़िलाधिकारियों को चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार मतदेय स्थलों का चिन्हिकरण करने के निदेश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है कि सीएम हैल्पलाईन की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए उनका तत्काल सकारात्मक निस्तारण करना सुनिश्चित करें व मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करायें।