UK News- ज़िलाधिकारी ने खटीमा में 30 नवम्बर को आयोजित होने वाले शहीद सम्मान समारोंह की तैयारियों की समीक्षा ज़िला कार्यालय सभागार में की।
खटीमा(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने खटीमा में 30 नवम्बर को आयोजित होने वाले शहीद सम्मान समारोंह की तैयारियों की समीक्षा ज़िला कार्यालय सभागार में की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि देश के लिए प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों के सम्मान समारोह में कोई कमी न रहे, इसलिए सभी कार्यों को समय से पूरा कर लिया जाये।
सभी अधिकारी व कर्मचारी सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन पूरी संजीदगी से करना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शहीद सम्मान समारोह की सभी व्यवस्थाऐं समय से पूर्ण कर ली जायें। ज़िला सैनिक कल्याण एवं पनर्वास अधिकारी कैप्टन (से.नि.) रंजीत सैठ ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 नवम्बर को खटीमा में आयोजित होने वाले शहीद सम्मान समारोह में जनपद के शहीद हुए 56 सैनिकों के परिवारों के व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया जनपद देहरादून में शौर्य स्थल (सैन्यधाम) के निर्माण हेतु जनपद के शहीद सैनिकों के घर आंगन की मिट्टी एकत्रित करने का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड खटीम में 35 शहीदों, जसपुर में 1, काशीपुर में 7, बाजपुर में 3, गदरपुर में 4 व रूद्रपुर में 6 शहीदों के घर आंगन की मिट्टी उठाने का कार्य पूरा कर लिया गया है।