UK News- ज़िलाधिकारी ने शनिवार को ज़िला कार्यालय सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यों की गहनता से समीक्षा की।
उधम सिंह नगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने शनिवार को ज़िला कार्यालय सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यों की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन योजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे तथा कार्यों में तेज़ी लाकर समय बद्धता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिये कि डीपीआर अनुमोदित योजनाओं की टेण्डर प्रक्रिया शीघ्रता से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें तथा जिन कार्यों की डीपीआर प्रक्रिया एवं वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं, उन कार्यों को शीघ्रता से शुरू किया जाये। उन्होंने मिशन के अन्तर्गत जनपद के स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्राथमिकता से पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।