UK News- ज़िलाधिकारी ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की चेकिंग की।
उधम सिंह नगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- ज़िलाधिकारी एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री युगल किशोर पंत ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की चेकिंग की।
उन्होंने चेकिंग के दौरान मतदान केंद्रों के आधारभूत सुविधाओं का भी जायज़ा लिया। उन्होंने सभी बीएलओ को मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।
चेकिंग के दौरान बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का भौतिक सत्यापन, बूथों का निरीक्षण एंव आधारभूत सुविधाओं का जायज़ा लिया। ज़िलाधिकारी/ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवनगर के निरीक्षण के दौरान बूथों पर दिव्यांग जनों हेतु रेम्प निर्माण कराने के निर्देश दिए !
उन्होंने संबंधित बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित आयु पूर्ण कर रहा है कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित ना रहे।