ज़िलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार में वर्चुअल माध्यम से जनपद के सभी एसडीएम व बीडीओ से कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रथम डोज़ 07 सितम्बर 2021 तक शतप्रतिशत करने की तैयारियों व सम्भावित कोविड-19 की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर सम्बन्धित अधिकारियो के साथ गहनता से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन हेतु सेशन साईड बढाते हुये वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाये ताकि लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण किया जा सकें। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर के सभी ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, आंगनबाड़ी, आशा, आशा फेसीलेटर, एएनएम, एनजीओ, जनप्रतिनिधियों आदि का सहयोग लेकर वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सभी सीएचसी, पीएचसी में लक्ष्य के सापेक्ष वैक्सीनेशन को सतप्रतिशत कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जनपद में शुक्रवार व शनिवार को महा अभियान के तहत वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलाया जायेगा। उन्होने उप जिलाधिकारियो को निर्देश दिये कि सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो को वैक्सीनेशन के कार्य हेतु लगाते हुये आईसीआईसी के तहत प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। ज़िलाधिकारी सीएमओ को निर्देश दिये है कि अपने अधीनस्थों को कड़े निर्देश जारी करें की वैक्सीनेशन में तेजी लाये किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाये, यदि किसी के स्तर पर लापरवाही पाई गई तो सम्ब्न्धित के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।