ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 से सम्बन्धित कार्यो एवं सम्भावित कोविड-19 की तीसरी लहर के तैयारियों को लेकर सम्बन्धित अधिकारियो के साथ गहनता से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होने कम वैक्सीनेशन होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि वैक्सीनेशन सेन्टर बढ़ाना सुनिश्चित करें। वैक्सीनेशन सेन्टर लगाने से पहले उसका प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगाने हेतु सेन्टर पर पहुंच सके व प्रतिदिन कम से कम 50 हज़ार लोगो को वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन बढ़ाने हेतु आवश्यकतानुसार जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें। उन्होने वैक्सीनेशन व माईक्रोन्यूट्रीन दवाई के वितरण की धीमी गति पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सी-पैट क्रय हेतु टेण्डर प्रक्रिया शीघ्र करें व सीएमओ को निर्देश दिये है कि अपने अधीनस्थों को कड़े निर्देश जारी करें की वैक्सीनेशन में तेज़ी लाये किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाये, यदि किसी के स्तर पर लापरवाही पाई गई तो सम्ब्न्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।