Uk News- मुख्यमंत्री ने 21वें राज्य स्थापना दिवस मनाये जाने हेतु विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी ज़िलाधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक ली।
उधम सिंह नगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय स्तर पर पेन्टिंग, निबन्ध व कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि 8 नवम्बर को क्राॅस-कन्ट्री रेस का आयोजन किया जायेगा एवं 9 नवम्बर को पुलिस लाईन रूद्रपुर से गांधी पार्क रूद्रपुर तक मार्च पास्ट किया जायेगा।
उन्होने बताया कि शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं उनके परिजनों व राज्य आंदोलन कारियों को तहसील एवं जनपद स्तर पर सम्मानित किया जायेगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। ज़िलाधिकारी ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन गांधी पार्क रूद्रपुर में किया जायेगा व आम जनता को सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जागरूक करने हेतु सभी विभागों के स्टाॅल लगाये जायेगें।
उन्होेने बताया कि आपदा के दौरान जिन लोगों ने उत्कृष्ट कार्य किया है एवं जिन गांवों में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज़ शत-प्रतिशत लगाई जा चुकी है उन गांवों के ग्राम प्रधानों, आशाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया जायेगा। ज़िलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न विभागों के योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम में आमंत्रित कर उनको प्रमाण-पत्र, चेक आदि का वितरण किया जायेगा।