UK News- ज़िलाधिकारी की ईयर कन्ट्रोल प्लान काशीपुर के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ।
ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में ईयर कन्ट्रोल प्लान काशीपुर के सम्बन्ध में क्रियान्वयन समिति की सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
ज़िलाधिकारी महोदया ने संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर को निर्देश दिये है कि योजनाबद्ध तरीके से कॉलेजों में कैरियर काउंसिलिंग एवं आईईसी के माध्यम से एलईडी, होर्डिंग आदि से जनता को प्रदूषण की रोकथाम हेतु जागरूक करें। उन्होने कहा कि क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण करें कि क्या वे वायु प्रदूषण रोकने के लिये मानको के आधार पर कार्य कर रहे है या नही इस पर सचिव विकास प्राधिकरण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आपस में समन्वय बनाते हुये आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी को निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय बनाते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि विभागों द्वारा प्रदूषण को रोकने के लिये अब तक क्या आवश्यक कार्यवाही की गयी है। ज़िलाधिकारी महोदया ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये है कि जिन विभागों को वायु प्रदूषण की रोक थाम के लिये जो ज़िम्मेदारी दी गयी है वे उन कार्यो को अमल में लाये। उन्होने वन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि ऐसे वृक्षों को लगाया जाये जो वायु प्रदूषण की रोक-थाम में सहायक हो। उन्होने नगर निगम काशीपुर को निर्देश दिये कि वे अपने स्तर से प्रदूषण करने वाले लोगों के खिलाफ़ आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !