ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 से सम्बन्धित कार्यो एवं सम्भावित कोविड-19 की तीसरी लहर के तैयारियों को लेकर सम्बन्धित अधिकारियो के साथ गहनता से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को कडे़ निर्देश दिये कि जनपद के सभी सीएचसी, पीएचसी में मैन पावर, चिकित्सा उपकरण, दवाईयां आदि की व्यवस्था दुरूस्थ रखे। उन्होने एसीएमओ डा0 अविनाश खन्ना को निर्देश दिये कि माईक्रोन्यूट्रीन दवाईयों के कीटो का प्लानिंग बनाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से वितरण वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होने ज़िला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के दिव्यांगजनों का शतप्रतिशत वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। ज़िलाधिकारी ने सीएचसी, पीएचसी में ऑक्सीज़न पाईप लाइन के कार्यो की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था कार्यदायी संस्था आरडब्लूडी के अधिकारी को निर्देश दिये कि कार्यो में तेज़ी लाते हुये गुणवत्ता के साथ शीघ्र पुरा करें।