UK NEWS-मुख्यमंत्री के सम्भावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियों को लेकर ज़िलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के अपने गृह जनपद के सम्भावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियों को लेकर ज़िलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
बैठक में ज़िलाधिकारी ने मा0 मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तावित घोषणओं व पूर्व में की गयी घोषणओं, ज़िला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पुरोनिधानित, बाह्य सहायतित, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, सेवा योजन एवं कौशल विकास, किसान उत्पादक समूह, उद्योग विभाग द्वारा रोजगार परक योजनाओं के अन्तर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होने सभी विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विभागों के शिलान्यास व लोकार्पण किये जाने है वे अपनी-अपनी तैयारियों को पूर्ण कर लें साथ ही बहुद्देशीय शिविरों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु की गयी कार्यवाही सूची भी अपडेट रखें व जिन विभागों में जो भी शिकायतें लम्बित है उनका भलि-भांति परीक्षण करते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली न बरती जाये।