UK News- DM की वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से समस्त ज़िलाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित !
उधम सिंह नगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- अपर सचिव मनीषा पवांर की अध्यक्षता में वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त ज़िलाधिकारियों के साथ 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के संबंध में आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
उन्होने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु ने बताया कि जनपद के सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी तथा ज़िला मुख्यालय पर राष्ट्रीय एकता की शपथ पुलिस लाइन में दिलाई जाएगी।
उन्होने बताया कि एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मज़बूती प्रदान करने के लिए पुलिस, पीएसी, एनसीसी, पीआरडी एंव अन्य वर्दीधारी बलों और अन्य एजेंसियों द्वारा प्रातः 10. 00 बजे मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा जो कि पुलिस लाईन से शुरू होकर शहर के डीडी चौक-अग्रसेन चौक-बाटा चौक होते हुए पुलिस लाईन पर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय कार्यक्रम में साइकिल रैली निकाली जाएगी तथा रन फ़ार यूनिटी का भी आयोजन किया जाएगा।