UK News- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को देखते हुये मण्डलायुक्त एवं डीआईजी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित ।
उत्तराखंड(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुये मण्डलायुक्त श्री सुशील कुमार एवं डीआईजी निलेश आनन्द भरणे की
अध्यक्षता में उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान के सभागार में कुमांऊ एसएसपी, एएसपी, सीओ, नगर आयुक्त, सम्बन्धित एसडीएम के साथ चुनाव से सम्बन्धित समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक में ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने चुनाव से सम्बन्धित कार्यो के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होने बताया कि आरओ, एआरओ को मास्टर ट्रेनरों द्वारा चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है व रूद्रपुर में विकास भवन के निकट ईवीएम एवं वीवीपैट हांउस में 10 इन्जिनियरो द्वारा मशीनों का जांच का कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि सभी धार्मिक संस्थानों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ली गयी है व सम्बन्धित उप ज़िलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है वे अपने क्षेत्र में चुनाव से सम्बन्धित आवश्यक कार्यवाही को समय पर पूर्ण करना सुनश्चित करें। उन्होने कहा कि गुण्डा एक्ट के तहत भी आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है एवं निर्वाचन कार्यालय विभाग द्वारा सभी तैयारियां कर ली गयी है।