UK News-खटीमा भ्रमण के दौरान ज़िला कलेक्टर श्रीमती रंजना राजगुरु ने सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया !
खटीमा(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- खटीमा भ्रमण के दौरान ज़िला कलेक्टर श्रीमती रंजना राजगुरु ने सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया ! इस दौरान ज़िलाधिकारी ने पर्ची काउंटर, ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, एक्स-रे रूम, पैथोलॉजी रूम, ऑक्सीज़न प्लांट, कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए !
उन्होंने दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया और दवा लेने के लिए लाइन में लगे मरीज़ो व तीरों से व्यवस्थाओं के बारे में पूछा !
उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को उपलब्ध दवाओं की सूची तैयार करने और बाहर न लिखने के निर्देश दिए, यह सुनिश्चित करें कि मरीज़ अस्पताल से ही उपलब्ध हों !
उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि यदि कोई कार्य में लापरवाही कर रहा है तो प्रक्रिया में सुधार करें तो संबंधित के खिलाफ़ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें ! ज़िला कलेक्टर ने चिकित्सा अधीक्षक को अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच व देखभाल के सख्त निर्देश दिये !
उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले हर मरीज़ का विशेष ध्यान रखा जाए !