UK NEWS-आशाओ को निराश न करें सरकार – शिल्पी अरोड़ा | ALL RIGHTS

UK NEWS-आशाओ को निराश न करें सरकार – शिल्पी अरोड़ा

गदरपुर।आशा सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ती लगातार कार्य बहिष्कार में है लेकिन सरकार अपने ऐशो आराम में वयस्त है ।
बहनों का सम्मान प्रदेश का सम्मान इनको इनका हक़ दें । लगातार पांचवे दिन भी अपनी मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में धरने पर बैठी आशा कार्यकर्तियो को अपना समर्थन देने पहुंची सोशल मीडिया विभाग उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष, उत्तरांचल महिला पंजाबी महासभा की प्रदेश अध्यक्ष एवं वॉटर सामाजिक संस्था की अध्यक्षा शिल्पी अरोड़ा का आशा कार्यकर्तियो द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान शिल्पी अरोड़ा द्वारा कहा गया कि मेरा पूर्ण समर्थन अपनी आशा बहनों के साथ है अगर जल्द ही आशाओं की मांगो को सरकार पूरा नही करती है तो देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास पर कूच की जाएगी जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी सरकार की होगी। वहीं भीषण गर्मी में धरने पर बैठी आशाओं की समस्याओं को देखते हुए शिल्पी अरोड़ा द्वारा तत्काल उन्हें मूल भूत सुविधाएं जैसे गर्मी से राहत हेतु कूलर, पानी आदि की व्यवस्था कराई गई। शिल्पी अरोड़ा द्वारा कहा गया कि सरकार को जब भी आशाओ की ज़रूरत पड़ी चाहे वह कोरोना काल का समय ही क्यों न हो आशा कार्यकर्ती अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात सरकार के साथ खड़ी रहती हैं उन आशाओ के साथ सरकार सौतेला व्यवहार आखिर क्यों कर रही है, आशाओ की हर मांग जायज़ है तो सरकार का कर्तव्य बनता है आशाओ की मांगों को पूरा करना। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशोर हालदार, सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष रोबिन हंस, नगर अध्यक्ष साहिल गुंबर, फरमान अली के अलावा आशा कार्यकर्ती माया देवी, प्रेमलता कश्यप, लक्ष्मी देवी, लक्ष्मी रावत, नीलम रानी, मीनाक्षी अरोड़ा, कृष्णावती, राधारानी, आशा देवी, परमजीत कौर, पूजा रानी, दिव्या रानी, बंदना, फातिमा, तारा भट्ट, मंजू नेगी, शकुंतला, दुर्गावती, किरण, सपना, माया, तीर्थ मणि, मीनाक्षी, रानी, गोरी, शकुंतला, दुर्गावती, सुमन, अमन कौर, दिव्या भारती, सरस्वती, विमला रानी, प्रकाश कौर, चन्नो देवी , उषा रानी सहित तमाम आशा वर्कर मौजूद थी।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: