ज़िलाधिकरी/प्रबन्ध निदेशक श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड सीड्स एण्ड डेवलपमेण्ट कॉर्पोरेशन लि0 निदेशक मण्डल उपसमिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि टीडीसी के बीज विक्रेता व डीलर को दिये गये कमीशन के भुगतान से सम्बन्धित पत्रावली को भलिभांति परीक्षण कर तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि बोर्ड के निर्णय से अधिक का भुगतान जिस किसी के द्वारा भी किया गया होगा तो सम्बन्धित के खिलाफ जांच कर वसूली की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। ज़िलाधिकारी महोदया ने प्रबन्ध निदेशक डा0 अभय सक्सेना को निर्देश दिये कि जिन कार्मिको द्वारा बैलेन्स सीट नही बनायी गयी है उनका स्पष्टिकरण लेते हुये आगामी माह का वेतन रोकना सुनिश्चित करें। बैठक में रबि 2020-21 में उत्पादित तथा रबि 2021-22 में विक्रय हेतु उपलब्ध विभिन्न फ़सल/प्रजातियों के प्रमाणित बीजों की उत्तराखण्ड राज्य हेतु फुटकर विक्रय दर निर्धारण पर विचार विमर्श कर अनुमोदन किया गया। बैठक में कार्मिकों के आवश्यकता वाले पदों को ही रखे जाने की निदेशक मण्डल द्वारा सहमति दी गयी।