UK News- DM व SPने सुरक्षा बलों व प्राणिक अमला के साथ किच्छा शहर में फ़्लैग मार्च किया !
उधम सिंह नगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- ज़िलाधिकारी श्री जुगल किशोर पंत व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने सुरक्षा बलों व प्राणिक अमला के साथ किच्छा शहर में फ़्लैग मार्च किया !
इस अवसर पर ज़िलाधिकारी श्री पंत ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव-2022 निर्भीक, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न होगा ! ज़िले में किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अराजकता फैलाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। ज़िलाधिकारी ने जनता से बिना किसी प्रलोभन या दबाव के मतदान प्रक्रिया में स्वतंत्र रूप से भाग लेने का आग्रह किया कि ज़िला प्रशासन सभी परिस्थितियों में स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, निडर और व्यवस्थित चुनाव कराने के लिए आभारी है। इससे पहले श्री जुगल किशोर पंत ने अधिकारियों को रुद्रपुर एवं किच्छा के नामांकन कार्यालय का निरीक्षण कर नामांकन प्रक्रिया को बिना किसी सीमा के पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये ! इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम, वॉर रूम का भी निरीक्षण किया ! उन्होंने ज़िला आबकारी अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया ! उन्होंने कार्यालय में बने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ज़िलाधिकारी ने सख़्त निर्देश दिए कि 24 घंटे के भीतर ज़िले के सभी सीसीटीवी कैमरों को आबकारी कार्यालय में बने आबकारी नियंत्रण कक्ष से जोड़ने की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ! उन्होंने ज़िले की ओर से सभी शराब दुकानों, एफ़एलटीयू को तब तक बंद रखने के सख़्त निर्देश दिए जब तक कि सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम से कनेक्ट नहीं हो जाते !