UK News- ज़िलाधिकारी ने लाभार्थियों को दो हज़ार की आर्थिक सहायता के साथ ही प्रमाण पत्र वितरित किये ।
उधम सिंह नगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- कोविड-19 के दौरान कोविड कफ्र्यू से प्रभावित सार्वजनिक सेवायानों के चालकों, परिचालकों एवं क्लीनर्स को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पात्र लाभार्थियों को दो-दो हज़ार रूपयें की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में हस्तांतरित की गयी।
इस अवसर पर ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ज़िलाधिकारी व क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने उपस्थित लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम दो हज़ार की आर्थिक सहायता के साथ ही प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस दौरान ज़िलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के दौरान कोविड कफ्र्यू से प्रभावित सार्वजनिक सेवायानों के चालकों, परिचालकों एवं क्लीनर्स के व्यवसाय पर जो प्रभाव पड़ा है उसके दृष्टिगत आज मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा यह योजना प्रारम्भ की गई है जिसके तहत सार्वजनिक सेवायानों के चालकों, परिचालकों एवं क्लीनर्स को 2000 रू0 प्रतिमाह की दर से अर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होने बताया कि आज जनपद में भी इसकी शुरूआत की गई है, आगामी छः माह तक यह राशि दी जायेगी।
SHOW LESS