UK News- ज़िला कलेक्टर ने कुमाऊं मंडल (आरओ/एआरओ) प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम में भाग लिया !
उत्तराखंड(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- उत्तराखंड ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्थान के सभागार में कुमाऊं मंडल रिटर्निंग ऑफ़िसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफ़िसर (आरओ/एआरओ) प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम में ज़िला कलेक्टर/ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु ने भाग लिया ! उन्होंने सभी आरओ, एआरओ से कहा कि चुनाव प्रक्रिया को गंभीरता से लेने की ज़रूरत है क्योंकि चुनाव कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सभी अधिकारी तटस्थ रहें और चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाना हमारी ज़िम्मेदारी है इसलिए जिस अधिकारी/कर्मचारी को ज़िम्मेदारी दी जाती है, वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी करे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान चुनाव संबंधी हर जानकारी मुहैया कराई जाएगी, इसे भली-भांति समझा जाना चाहिए ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा न आए !
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो सिखाया गया उसके अनुसार कार्य करें। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने वाले अधिकारियों से अपने अनुभव साझा किए ! चुनाव कार्यालय द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण का भी अवलोकन किया !