UK News-ज़िला कलेक्टर श्रीमती रंजना राजगुरु ने आज मंडी समिति सितारगंज स्थित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया !
सितारगंज(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- ज़िला कलेक्टर श्रीमती रंजना राजगुरु ने आज मंडी समिति सितारगंज स्थित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया ! धान खरीदी केंद्रों पर धान खरीदी शुरू नहीं करने पर ज़िला कलेक्टर ने केंद्र को फटकार लगाई और मौके पर तुलाई शुरू कर दी !
किसानों ने बताया कि किसानों के लिए धान ही काफ़ी नहीं है, जिस पर ज़िलाधिकारी ने मंडी सचिव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मंडी में आने वाले किसानों को तत्काल धान उपलब्ध कराया जाए ! इस दौरान मालपुरा के किसान गोपाल सिंह राणा की धान मंडी से धान खरीदी शुरू हुई जिस पर ज़िलाधिकारी ने बधाई दी !
धान खरीदी केंद्रों की तुलाई पर किसानों ने ज़िलाधिकारी का आभार जताया ! ज़िला कलेक्टर ने कहा कि किसान अपने वज़न का भी ध्यान रखें ताकि उन्हें कोई नुकसान न हो ! ज़िला कलेक्टर ने मंडी सचिव को किसानों को सही जानकारी उपलब्ध कराने और सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने के निर्देश दिए यदि कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी !
ज़िला कलेक्टर ने धान खरीद केंद्रों में तौल आदि की व्यवस्था से भी किसानों को अवगत कराया और किसानों से बात की कि यदि किसानों को वज़न या समस्या की कोई समस्या है, तो अधिकारियों ने किसान वज़न केंद्र के सूचना अनुभाग पर चिह्नित किया, आप तुरंत मोबाइल नंबर पर या संबंधित डिप्टी कलेक्टर को शिकायत कर सकते हैं।