UK News- ज़िला कलेक्टर एवं क्षेत्रीय विधायक ने क्षेत्र के गांवों में जाकर लोगों की स्थिति का जायज़ा लिया !
उधम सिंह नगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- ज़िला कलेक्टर श्रीमती रंजना राजगुरु एवं क्षेत्रीय विधायक श्री सौरभ बहुगुणा ने आज गड़रियाबाग, गंगोली एवं शांतिपुरी नं. सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के 0-4 गांवों में जाकर लोगों की स्थिति का जायज़ा लिया !
ज़िलाधिकारी ने तहसीलदार को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है !
उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि पानी भरने से पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति के लिए भोजन, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें, कोई भी भूखा न रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जाए !
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आपदा से प्रभावित लोगों की सूची तत्काल तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि पीड़ित को नियमानुसार तत्काल दिया जा सके !
ज़िलाधिकारी ने आपदा प्रभावित लोगों से कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो वह संबंधित तहसीलदार से संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराएं !
इससे पहले ज़िला कलेक्टर ने बांदिया, किच्छा के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित लोगों का निरीक्षण किया और बारिश से हुए नुकसान का जायज़ा लिया और लोगों का हाल जाना !
उन्होंने बांदिया में आपदा के दौरान लापता व्यक्ति के लिए एनडीआरएफ द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने हादसे पर गहरा दुख जताया और परिजनों को सांत्वना दी।
उन्होंने उप ज़िला कलेक्टर को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है !