उधम सिंह नगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसाइटी द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच पहुॅचकर ज़िलाधिकारी श्री युगल किशोर पन्त ने हौंसला अफ़ज़ाई की।
इस अवसर पर ज़िलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने कहा कि दिव्यांगों को आम आदमी की तरह मुख्य धारा से जुड़े रहने का हक़ है। उन्होंने कहा कि विश्व दिव्यांग दिवस ही नहीं सभी दिवस दिव्यांगों के लिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी को दिव्यांगों की सकारात्मक सोच को अपनाते हुए आगे बढ़ना चाहिए और सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में निराश नहीं होना चाहिए। व्यक्ति को जीवन में सकारात्मक सोच रखते हुए दृढ़ इच्छा शक्ति व जोश-उमंग से आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने दिव्यांगो का मनोबल बढ़ाते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।