मा0 आयुक्त कुमांऊ मंडल श्री सुशील कुमार ने वीसी के माध्यम कुमांऊ मंडल के पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों में पर्यटन की संभावनाओं को विकसित करने के उद्देश्य से 13 डिस्ट्रिक्ट,13 डेस्टिनेशन के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यो के संबंध में मंडल के सभी ज़िलाधिकारियों के साथ समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि 13 डिस्ट्रिक्ट,13 डेस्टिनेशन तहत जनपद में 03 स्थान चिन्हित किये गये है, जिसमें गुलरभोज स्थित बौर जलाशयल, काशीपुर में द्रोणसागार व गोवीषाण टीला (चैती मेला) शामिल है। उन्होने बताया कि बौर जलाशय में विगत तीन वर्षो से विभिन्न जल क्रीडा प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जा रहा है। ज़िलाधिकारी महोदया ने बताया कि बौर जलाशय में आने वाले पर्यटको की सुविधाओं हेतु शौचालय, पार्किगं आदि की व्यवस्था दुरूस्थ की गयी है। उन्होने बताया कि द्रोण सागर के कार्यो के लिये 15.89 करोड़ का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है स्वीकृति मिलने के उपरांत शीघ्र कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।